पटना पुलिस में बड़े पैमाने पर तबादला : 44 थाना प्रभारी इधर से उधर, SSP के निर्देश पर बदले गए SHO

Edited By:  |
patna police mai bade pamane per tabadla

पटना: एसएसपी अवकाश कुमार ने पटना जिले में एक साथ 44 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया है. यह आदेश तत्काल प्रभाव से जारी किया गया है. इसमें शहरी इलाके के प्रमुख थानों के थानेदार भी शामिल हैं.इस सूची में 25 थानेदार और अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं.