पटना में दिखा आरजेडी सुप्रीमो का अनोखा अंदाज : लंबे अरसे बाद लालू को जीप चलाते देख लोग हैरान
पटना की सड़कों पर आज लंबे अरसे बाद आरजेडी सुप्रीमों अपने पुराने अंदाज में नजर आए हैं। लालू यादव अपने जीप को खुद ड्राइव करते दिखे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास से निकल कर लालू यादव सीधे राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा तक गये फिर वहां से वापस अपने आवास लौट आए। इस दौरान लालू के इन अंदाज को देख सभी उनके समर्थक और पटनावासी भी हैरान थे।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd)
आरजेडी सुप्रीमो ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट से जारी करते हुए लिखा है कि "आज वर्षों बाद अपनी प्रथम गाड़ी को चलाया. इस संसार में जन्मे सभी लोग किसी ना किसी रूप में ड्राइवर ही तो है. आपके जीवन में प्रेम, सद्भाव, सौहार्द, समता, समृद्धि, शांति, सब्र, न्याय और खुशहाली रूपी गाड़ी सबको साथ लेकर सदा मजे से चलती रहे."
वहीँ इस दौरान मौजूद आरजेडी के समर्थकों ने कहा है की लालू यादव अब स्वस्थ हो रहे है और गाड़ी के स्टेयरिंग के साथ जल्द ही बिहार की स्टेयरिंग भी अपने हाथों में लेंगे।