प्रेम प्रसंग में पति की हत्या : बगहा में पत्नी समेत चार आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा
बगहा:बड़ी खबर बगहा से आ रही है. जहां पति की हत्या मामले में कोर्ट ने पत्नी समेत चार आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. जिला जज चतुर्थ मानवेंद्र मिश्र की अदालत ने चौतरवा थाना क्षेत्र में साल-2022 में हुए लोरिक यादव हत्याकांड में पत्नी मधु देवी,उसके दोस्त कृष्णा प्रसाद,चचेरे भाई छोटा यादव और सहयोगी रंजीत राम दोषसिद्ध को होने के बाद सजा सुनाई गई.
यह मामला जून 2022 से जुड़ा हुआ है. मधु देवी ने अपने पति लोरिक यादव के गायब होने का मामला दर्ज कराया था. पुलिस अनुसंधान में मधु देवी हत्या में दोषी पायी गई. मधु का अवैध संबंध उसके पति के दोस्त कृष्णा के साथ चल रहा था. प्रेम प्रसंग में मधु ने पति के दोस्त सहित अन्य लोगों को साथ मिलकर लोरिक यादव की हत्या की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक हत्या के बाद शव को टुकड़े टुकड़े कर दिया गया था. एफएसएल जांच के बाद मामले का खुलासा हुआ. वहीं, इस मामले में जेल में बंद आरोपी मधु देवी ने जेल में ही एक बच्चे को जन्म दिया है जो तीन साल से मां के साथ न्यायिक हिरासत में बंद है.