परिवार में मातम : धनबाद में फैक्ट्री में काम के दौरान करंट लगने से मजदूर की मौत, घटना से सनसनी

Edited By:  |
Reported By:
pariwar mai maatam

निरसा : बड़ी खबर धनबाद के निरसा से है जहां कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के पंचमोहली पंचायत अंतर्गत बरडंगाल स्थित त्रिपति बालाजी फैक्ट्री में सोमवार की सुबह करंट लगने से मजदूर ललन भूइंया की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई.

बताया जा रहा है कि कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के बरडंगाल स्थित त्रिपति बालाजी फैक्ट्री में सोमवार की सुबह करंट लगने से मजदूर की मौत हो गई. घटना के बाद आनन फानन में मजदूर को स्थानीय नर्सिंग होम लाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही कुमारधुबी पुलिस नर्सिंग होम पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घटना के संबंध में मृतक के पिता जूनकुंदर निवासी कुलेजन भूइंया ने बताया कि बेटा रोजाना की तरह सुबह काम करने फैक्ट्री गया था. वहां से उन्हें कुछ देर पूर्व सूचना मिली कि वह बीमार है. यहां उसका इलाज चल रहा है. लेकिन अस्पताल आने पर पता चला कि उसकी मौत हो गई है. मृतक मेरा बड़ा बेटा था. इसके अलावा एक छोटा बेटा तथा दो बेटी है.

घटना के संबंध में एक अन्य मजदूर ने बताया कि सुबह वह काम करने के लिए फैक्ट्री आया था. मिट्टी पिसाईं करने के लिए जैसे ही वह लोहे की सीढ़ी पर चढ़ा उसे करंट लग गया. सीढ़ी के पास से एक तार गया हुआ था जो कटा रहने के कारण सीढ़ी में सट गया और पूरे सीढ़ी में करंट आ गया जिसके कारण ये घटना घटी है. वहीं घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.