परिवार में मातम : बोकारो सिविल कोर्ट में पेशकार की मौत, घटना से सनसनी

Edited By:  |
Reported By:
pariwaar mai maatam

बोकारो : बड़ी खबर बोकारो से है जहां बोकारो सिविल कोर्ट के तबिंदा खान के न्यायालय के पेशकार मनोज साव का कोर्ट इजलास में संदिग्ध मौत हो गई. घटना से परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि मंगलवार को वह कोर्ट में था. लेकिन रात में घर नहीं गया. बुधवार की सुबह जब कोर्ट कर्मियों द्वारा इजलास खोल कर सफाई किया जा रहा था, तब इस बात की जानकारी मिली.

मामले में मृतक की पत्नी ने बताया कि वह दो दिन से घर नहीं आ रहे थे. पत्नी ने आरोप लगाया है कि पैसा हमेशा कम रहता है. इस संबंध में लोगों से शिकायत भी की थी. उन्होंने संदेह जताया है कि मृतक के साथ किसी प्रकार की कोई अनहोनी हुई है.