परिजनों में मातम : चतरा में करंट लगने से युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस
चतरा: बड़ी खबर चतरा से है जहां जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव में बुधवार को खेत में शौच के लिए निकले युवक की करंट लगने से मौत हो गई. घटना के बाद लोगों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
बताया जा रहा है कि हंटरगंज थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव में युवक बुधवार की सुबह घर के पास के खेत में शौच के लिए गया था. इसी दौरान बिजली तार की चपेट में आ जाने से युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना हंटरगंज थाने की पुलिस को दी. ग्रामीणों के मुताबिक मृतक की पहचान जबड़ा पंचायत के खजुरिया गांव निवासी 15 वर्षीय कुलदीप कुमार के रूप में की गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची हंटरगंज पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं मृतक की मां ने बताया कि मैं अपने मायके गई हुई थी. मायके से ही अपने बेटे से सुबह में बात की थी. उसने मुझे बताया कि मैं शौच के लिए खेत तरफ आए,जिसके थोड़ी देर बाद मैं दुबारा फोन की तो मेरा बेटा फोन नहीं उठाया. जिसके थोड़े देर बाद मुझे पता चला कि हमारे बेटे की जान बिजली तार की चपेट में आने से चली गई है. पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुटी है.
}