परशुराम जयंती आज : बोकारो में ब्रह्म ऋषि समाज ने भगवान परशुराम की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया उन्हें नमन

Edited By:  |
Reported By:
parasuram jayanti aaj

बोकारो : विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की जयंती मंगलवार को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई जा रही है. इस मौके पर ब्रह्म ऋषि समाज चास के द्वारा परशुराम की जयंती चास के मगध बैंकट हॉल में मनाया गया. इस जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय नेता जगरनाथ शाही मौजूद रहे.

ब्रह्म ऋषि समाज के लोगों ने भगवान परशुराम के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस मौके पर जगरनाथ शाही ने कहा कि जिस सनातन धर्म के खिलाफ चारों तरफ से आक्रमण हो रहा है. इसको बचाने के लिए उसे फिर से पुनर्स्थापित करने के लिए भगवान परशुराम के आदर्श को आत्मसात करेंगे और उनके रास्ते पर चलने का संकल्प लेंगे.

उन्होंने कहा कि एक समरसता का संदेश देने के लिए समाज को एकसूत्र में बांधने के लिए जाति और वर्ण व्यवस्था को समाप्त करने के लिए एक बहुत बड़ा संदेश था. परशुराम अवतार का फिर से समाज में यह संदेश जाए और इसी के लिए इस जयंती को मनाने की जरूरत है.