पेंशनरों के हक की लड़ाई तेज : मधुपुर में बैठक में पेंशनरों ने कहा-सप्तम वेतनमान की सारी सुविधाएं खत्म कर देना अन्यायपूर्ण
मधुपुर : श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्च विद्यालय प्रांगण में झारखंड राज्य पेंशनर समाज के बैनर तले अनुमंडल स्तरीय पेंशनरों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पेंशनर जलेश्वर यादव ने की. इस मौके पर जिला सचिव नागेश्वर तिवारी मौजूद थे.
बैठक में अनुमंडल सहित विभिन्न प्रखंडों से आए कई पेंशनरों ने भाग लिया. बैठक में पेंशनरों ने केंद्र सरकार की पेंशनर विरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर आवाज़ बुलंद की. जिला सचिव नागेश्वर तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार के अड़ियल रवैये के कारण पेंशनरों में भारी आक्रोश है. सरकार ने अष्टम वेतनमान में पेंशनरों को शामिल न करके उन्हें उनके अधिकारों से वंचित कर दिया है. उन्होंने कहा कि"जो सुविधाएं पूर्व में सप्तम वेतनमान के तहत दी जा रही थीं,उन्हें पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है. यह सीधे तौर पर पेंशनरों की उपेक्षा है और इसके खिलाफ हम राज्य स्तर तक संघर्ष करेंगे." वहीं,मधुपुर अनुमंडल के पेंशनर समाज के अध्यक्ष कार्तिक नाथ तिवारी ने भी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सप्तम वेतनमान की सारी सुविधाएं खत्म कर देना अन्यायपूर्ण है. अब वक्त आ गया है कि हम अपने हक की लड़ाई जिला से लेकर राज्य स्तर तक मजबूती से लड़ें. बैठक के अंत में पेंशनरों ने एकजुट होकर सरकार से पुरानी सुविधाएं बहाल करने,अष्टम वेतनमान में पेंशनरों को शामिल करने तथा पेंशनरों के लिए एक अलग सशक्त नीति बनाने की मांग की.