BREAKING NEWS : एकमा स्टेशन पर लिच्छवी एक्सप्रेस की AC बोगियों से धुआं निकलने पर मची अफरातफरी

Edited By:  |
Panic erupts at Ekma station after smoke emanates from AC coaches of Lichchavi Express

छपरा:-पूर्वोत्तर रेलवे के छपरासिवान रेलखंड पर उस समय अफरातफरी मच गई जब एकमा स्टेशन पर खड़ी14005सीतामढ़ीआनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस की दो बोगियों से अचानक धुआं निकलने लगा। इस घटना से यात्रियों में हड़कंप मच गया और वे घबराकर बोगियों से नीचे उतरने लगे।

सूत्रों के अनुसार,ट्रेन प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी तभी पीछे के हिस्से में लगी दो बोगियों से अचानक धुआं उठता दिखाई दिया। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि आग बुझाने वाले यंत्र (फायर एक्सटिंग्विशर) में गैस लीक होने के कारण धुआं फैल गया। हालांकि किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे कर्मी और स्टेशन अधीक्षक मौके पर पहुंचे तथा तत्काल प्रभावित बोगियों की जांच शुरू की गई। रेलवे के तकनीकी दल ने स्थिति को नियंत्रित किया,जिसके बाद करीब45मिनट की देरी के बाद ट्रेन को उसके गंतव्य आनंद विहार टर्मिनल के लिए रवाना किया गया।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार,यह आग नहीं थी बल्कि फायर सेफ्टी सिलिंडर के वाल्व से गैस निकलने के कारण धुआं जैसा दृश्य उत्पन्न हुआ। यात्रियों से अपील की गई है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध स्थिति की तुरंत सूचना रेलवे कर्मियों को दें।

छपरा से मुकुंद कुमार सिंह की रिपोर्ट