पांच साल से कहां है किशोरी : सेजल झा की खोजबीन में बोकारो पुलिस और स्पेशल ब्रांच फेल, सीआईडी ने लिया टेकओवर
बोकारो:पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र से पिछले पांच साल से ज्यादा समय से लापता सेजल झा के खोजबीन में पुलिस को अभी तक सफलता नहीं मिली है. सेजल झा का बोकारो पुलिस और स्पेशल ब्रांच अब तक पता नहीं लगा पाई है. आखिर सेजल किसके शिकंजे में यह एक बड़ा सवाल उठता है. बेटी के आस में मां-बाप अब भी उम्मीद लगाए बैठे है. हालांकि, इस मामले को अब सीआईडी ने टेकओवर कर लिया है.
मां को बेटी की सकुशल बरामदगी की आस
सेजल की मां उषा झा को रांची में बच्चा चोर गिरोह के सदस्यों के पकड़े जाने पर अपनी बेटी की भी सकुशल बरामदगी पर थोड़ी उम्मीद जगी है. क्योंकि इन अपराधियों का बंगाल कनेक्शन भी है. जिस स्थान से सेजल महज 15 मिनट में गायब हुई है वहां से बंगाल का बॉर्डर महज कुछ ही दूरी पर स्थित है. सेजल की मां का कहना है कि इस गिरोह को इस सेजल के मामले से भी जोड़कर पुलिस को देखना चाहिए.
16 अक्टूबर 2020 से गायब है सेजल
घटना के बारे में बताय जा रहा है कि 14 वर्ष की सेजल झा 16 अक्टूबर 2020 से गायब है. वह ट्यूशन के लिए घर से निकली थी. सेजल की साइकिल और किताबें सड़क पर गिरी मिली थी. उस वक्त बोकारो के एसपी चंदन झा थे. इस बीच प्रियदर्शी आलोक, पूज्य प्रकाश और मनोज स्वर्गीयरी और हरविंदर सिंह बोकारो एसपी के पद पर पदस्थापित हुए. लेकिन,पुलिसिया तंत्र सेजल का पता नहीं लगा पाई. हालांकि, इस मामले में नारको टेस्ट से लेकर दूसरे राज्यों तक पुलिस की टीम भेजी गई है, बावजूद सेजल का कोई पता नहीं चला.
बच्चा चोर की बढ़ रही वारदात
बोकारो से कई बच्चे और बच्चियां लापता है. आखिर बोकारो में कौन सा गिरोह बच्चों को गायब कर रहा है. यह एक बड़ा सवाल उठता है. खूंटाडीह से भी एक बच्ची पिछले कई महीनों से लापता है. जिसका कोई पता पुलिस नहीं लगा पाई है. चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि सीआईडी ने इस मामले को टेक ओवर कर लिया है. उम्मीद है कि सेजल का पता जरूर चलेगा.