जीता टॉस : पाकिस्तान को हरा दीवाली गिफ्ट देगी इंडियन क्रिकेट टीम.!

Edited By:  |
pakistan ke khilaf indian cricket team ne jita toss

Desk:-दीपावली से पहले आज टी-20 वर्ल्ड कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला हो रहा है.मुकाबले की शुरूआत भारत के पक्ष में रही है और उसने टॉस जीत लिया है.टॉस जीतने के बाद भारतीय कैप्टन ने गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

आज पूरे दुनियां भर के क्रिकेट प्रेमी इस मैच पर नजरे टिकाए हुए हैं.अगर भारत ये मैच जीत लेता है तो आज छोटी दीपवाली के दिन ही भारतीय क्रिकेट प्रशंसक बड़ी दिवाली मनाते नजर आएंगे.