शालीग्राम मंडल हत्याकांड को लेकर भड़का आक्रोश : पीड़ित परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने दिया धरना, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर बुलंद की आवाज

Edited By:  |
 Outrage over Shaligram Mandal murder case

साहिबगंज (झारखण्ड) :2 दिसंबर दिन सोमवार की सुबह लगभग 11 बजे थाना क्षेत्र के लालबन के पास तीनपहाड़ राजमहल पथ पर शालीग्राम मंडल को नकाबपोश अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। इसको लेकर बीते मंगलवार के दिन बाभनगामा सुभाष चौक पर परिजनों ने शव को रख सड़क जाम कर दिया था और प्रशासन से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी, जिस पर प्रशासन ने 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था और प्रशासन द्वारा परिजनों को कहा गया था कि जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा लेकिन 7 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अबतक खाली हैं।

शालीग्राम मंडल हत्याकांड को लेकर भड़का आक्रोश

इधर, पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किए जाने को लेकर बीते शनिवार की शाम तीनपहाड़ पुलिस को एक लिखित आवेदन दिया गया था, जिसमें रविवार को थाना में मृतक के परिजनों द्वारा आंदोलन करने की बात कही गयी थी। वहीं, पूर्व निर्धारित समय के अनुसार रविवार की सुबह लगभग 10 बजे मृतक के परिजन और ग्रामीण थाना के समक्ष नीचे जमीन पर बैठकर प्रशासन के खिलाफ आवाज बुलंद किए।

इस दौरान प्रशासन होश में आओ ,न्याय दिलाओ न्याय दिलाओ का नारा लगाते दिखे। परिजनों का कहना है कि पुलिस हत्या के दिन 24 घंटे में हत्यारे की गिरफ्तारी की बात कही थी लेकिन सात दिन गुजर गये, अबतक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

परिजनों ने यह भी कहा कि या तो प्रशासन को हत्यारे को गिरफ्तार न करने का दबा दिया जा रहा है या फिर हत्यारे को गिरफ्तार करना नहीं चाहती है। वहीं, परिजनों द्वारा प्रशासन पर ये भी आरोप लगाते देखा गया कि घटना के दिन पुलिस प्रशासन द्वारा क्षेत्र में कहीं भी जांच या नाकेबंदी नहीं की गई थी। अगर प्रशासन द्वारा क्षेत्र को सील कर दिया जाता तो आज आरोपी सलाखों के पीछे रहते।

प्रशासन ने मांगा वक्त

वहीं, आंदोलन की सूचना पर राजमहल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने मोर्चा संभालते हुए आंदोलन कर रहे लोगों से कहा कि धैर्य रखें, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, आंदोलन कर रहे परिजनों और लोगों से प्रशासन ने 10 दिसंबर तक समय मांगा है और कहा है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसको लेकर मृतक के परिजनों ने कहा कि अगर हत्यारे की गिरफ्तारी 10 दिसंबर तक नहीं होती है, तब 11 दिसंबर को पुनः आंदोलन किया जाएगा और रोड जाम किया जाएगा।

इस संदर्भ में राजमहल डीएसपी विमलेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि जिला पुलिस प्रशासन काफी तत्पर है और कांड का उद्भेदन जल्द ही कर लिया जाएगा। वहीं, जिला परिषद रणधीर सिंह ने कहा कि राजमहल के वर्तमान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाहर गए हुए थे और आज आ गए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया है कि हमें थोड़ा समय दिया जाए, जल्द ही अपराधी को पकड़ लिया जाएगा l

धरना में बैठी भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की सदस्य कृष्णा महतो ने कहा कि पुलिस के ऊपर हमलोगों का विश्वास है और जल्द ही अपराधी को पकड़ने में कामयाबी मिलेगी। इस दौरान राजमहल पुलिस निरीक्षक श्याम लाल हांसदा, राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर, तालझारी थाना प्रभारी अमर मिंज, तीनपहाड़ थाना प्रभारी मो. शाहरूख मौजूद थे।

(साहिबगंज से सनी की रिपोर्ट)