तेज रफ्तार कोल वाहन ने ऑटो में मारी टक्कर : हादसे में एक महिला की मौत,विरोध में सड़क जाम

Edited By:  |
One woman died in an accident, road blocked in protest

चतरा:-चतरा के टंडवा में कोल वाहनों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तेज रफ्तार कोल वाहन ने टंडवा ब्लॉक मोड़ के समीप एक ऑटो में टक्कर मार दिया। इस घटना में ऑटो में सवार एक महिला की मौके पर मौत हो गई जबकि चालक सहित तीन अन्य लोग बाल-बाल बच गए।

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आम सड़कों पर कोल वाहनों का परिचालन बंद करने और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया है। घटना में मृतक महिला की पहचान काढ़ा मंदिरी गांव निवासी चंचला देवी के रूप में हुई है। घटना को लेकर बताया गया कि मृतक महिला आंगनबाड़ी सेविका है जो बीएलओ के रूप में मिले मर्दाना पुनरीक्षण से संबंधित कार्य को लेकर प्रखंड कार्यालय जा रही थी तभी तेज रफ्तार कोल वाहन ने ऑटो में टक्कर मार दिया।

घटना के बाद मृतक महिला के पति ने प्रशासन और सीसीएल प्रबंधन से पच्चीस लाख रुपये आर्थिक मुआवजा और एक सीसीएल नौकरी की मांग की है। इधर घटना की जानकारी के बाद पहुंचे सिमरिया विधायक उज्ज्वल दास ने सीसीएल प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सीसीएल और एनटीपीसी प्रबंधन आम लोगों के जान से खिलवाड़ करके कोई लेकर ट्रांसपोर्ट कर रही है। उन्होंने कहा कि टंडवा में सड़क दुर्घटना एक अहम मुद्दा बन गया है। हर बार दुर्घटना के बाद लोग कई कई दिनों तक सड़क जाम कर अपने हक की मांग करते हैं। लेकिन प्रबंधन के सर पर जूं तक नहीं रेंगता।

उन्होंने कहा कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र में न सिर्फ इस मुद्दे को उठाऊंगा बल्कि आम सड़क से कोल वाहनों का परिचालन बंद करने की मांग भी करूंगा। इधर घटना के बाद करीब15घंटे से सड़क जाम है । जिसके कारण दोनों ओर कोल वाहनों की लंबी कतार लग गई है । जिसके चलते आम नागरिकों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।