Jharkhand News : चंदनकियारी में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत
Edited By:
|
Updated :04 Mar, 2024, 03:59 PM(IST)
चंदनकियारी:- झरिया मुख्य पथ लागला मोड़ के समीप बीती देर रात को सड़क दुर्घटना में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल चालक सिमरिया गांव निवासी 45 वर्षियों वीरींची राय की मौत हो गई।घटना की सूचना चंदनकियारी थाना पुलिस को मिलने पर घटनास्थल पहुंचकर गंभीर रूप से घायल वीरींची राय को चंदनकियारी सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डॉ ने उपचार के बाद मृत घोषित कर दिया। इधर मृतक के बड़े भाई एवं परिजनों ने बताया कि मृतक बिरंची नारायण पर्वतपुर गांव रिश्तेदार के घर सें लौट रहे थें। इसी बीच अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वीरांची राय की मौत हो गई। मृतक की दो बेटा एक बेटी हैं। वहीं परिजनों ने सरकार से मुआवजा की मांग किए।