पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ : एनकाउंटर में एक आरोपी घायल, डॉक्टर को गोली मारने के आरोप में पुलिस को थी तलाश

Edited By:  |
Reported By:
One accused injured in the encounter, police was looking for him for shooting the doctor

गया जी- बिहार के गया जिले में एक बार फिर पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है. मंगलवार को शेरघाटी में बिहार पुलिस और बदमाशों के बीच यह एनकाउंटर हुआ. इस दौरान सतीश उर्फ चंदन नामक एक वांछित अपराधी पुलिस की गोली से घायल हो गया. उसे पैर में एक गोली लगी है और फिलहाल इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


मालूम हो कि विगत19जुलाई को बाइक सवार बदमाशों ने एक चर्चित चिकित्सक पर फायरिंग किया था. घटना में डॉक्टर तपेश्वर प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए थे. गोली उनके जबड़े में लगी थी. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया था. यह सनसनीखेज वारदात जिले के शेरघाटी अनुमंडल के शेखपुरा मोहल्ले में उस वक्त हुई थी, जब डॉ. तपेश्वर प्रसाद अपने बगीचे से घर लौट रहे थे, तभी अपाचे बाइक पर सवार3अज्ञात अपराधियों ने उन पर गोली चला दीं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाशों ने लगातार तीन राउंड फायरिंग की, जिसमें दो गोलियां चूक गईं, जबकि एक गोली डॉक्टर के जबड़े में जा लगी थी. गोलीबारी की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पत्थरबाजी कर बदमाशों को खदेड़ने की कोशिश की. इस दौरान आरोपी भागने में सफल रहा था. उसके बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी.

इसी बीच गया पुलिस को पता चला कि आरोपी शेरघाटी थाना क्षेत्र के मंझरा गांव में ही छुपा हुआ है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस जब छापेमारी करने पहुंची तो आरोपी पुलिस पर गोलीबारी करने लगा. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में एक गोली लगी. जख्मी हालत में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां आरोपी का इलाज किया जा रहा है.

गयासेप्रदीप कुमार सिंहकीरिपोर्ट