BIHAR NEWS : प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने"एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत किया पौधरोपण

Edited By:  |
On the occasion of the Prime Minister's birthday, Deputy Chief Minister Vijay Sinha planted a tree under the campaign "Ek Ped Maa Ke Naam".

पटना:- प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर आज उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने पटना एयरपोर्ट पर एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधा लगाया और कहां की आज प्रधानमंत्री का जन्मदिवस है। जिस तरीके से प्रधानमंत्री देश अध्यक्ष के लोगों के लिए काम कर रहे हैं हम उनके दीर्घायु स्वास्थ्य की कामना करते हैं और उन्हें बधाई देते हैं।

तेजस्वी यादव के द्वारा वोटर अधिकार यात्रा निकाले जाने पर उन्होंने कहा कि यह नौटंकी कर रहे हैं, उन्होंने यह भी कहा कि सीधे तौर पर यह लड़ाई दो विचारधारा की है। एक विचारधारा भ्रष्टाचार का है कुशल का है, दूसरा विचारधारा सुशासन का है और विकास का है। हम लोग विकास के साथ सुशासन कर रहे हैं। हम लोग इंडी गठबंधन के विचारधारा से लड़ रहे हैं।


तेजस्वी यादव के द्वारा कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए जाने और यह कहे जाने पर की मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज करने में अब नेता विरोधी दल को थाने जाना पड़ता है उन्होंने कहा कि यह नौटंकी बाज है हम भी नेता विरोधी चल रहे हैं। इतनी घटना हुई कहां थे घटना में क्यों नहीं जाते हैं जब वह उपमुख्यमंत्री थे तो बड़ी-बड़ी घटनाओं पर मुंह नहीं खुलता था लेकिन आज हम उपमुख्यमंत्री रहते हुए भी आज प्रशासन को बड़ी घटनाओं में हराकतें भी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आज एनकाउंटर से लेकर संपत्ति जब्त तक आज अपराधी के खिलाफ कार्रवाई हो रही है और आगे भी होगी।उन्होंने कहा तेजस्वी यादव घोषणा करें एक भी अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को हम टिकट नहीं देंगे लेकिन यह नहीं करेंगे क्योंकि अपराधी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का इन लोगों ने ठिका ले लिया है।

पटनासेअंकित कुमार की रिपोर्ट