Bihar News : राजद कार्यालय में संविधान दिवस पर बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर बाबा साहेब के विचारों पर चलने का संकल्प लिया गया
पटना:-राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में संविधान दिवस के अवसर पर बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर संविधान को मजबूत बनाने के लिए बाबा साहेब के विचारों पर चलने का संकल्प लिया गया।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने कहा कि हमारा हिन्दुस्तान सारे जहां से अच्छा है और हमारा संविधान भी अच्छा है, लेकिन अभी वर्तमान में जो देश में व्यवस्थाएं चल रही है, उनके जुबान पर कुछ है और कार्यों में कुछ है जिसके कारण कहीं न कहीं असमंजस की स्थिति है। लालू जी का सोच हर वर्गों को सम्मान और शोषितों, वंचितों को गले लगाने और सम्मान देने का रहा है, उसे आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।
इन्होंने आगे कहा कि बाबा साहब डाॅ भीमराव अम्बेदकर ने संविधान बनाने के समय कहा था कि यह एक पवित्र दस्तावेज है लेकिन इसके चलाने वाले लोग बेहतर ढंग से इसे चलायेंगे तभी देश समग्र रूप से आगे बढ़ सकता है।

राष्ट्रीय महासचिव प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी,भोला यादव, बिनु यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम, प्रदेश राजद के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद नवनिर्वाचित विधायक सूबेदार दास, राहुल कुमार शर्मा,अमरेंद्र कुमार, अनीता देवी,अजय कुमार, विधान पार्षद कुमार नागेंद्र, पूर्व विधायक सुदय यादव, रेखा देवी, ऋषि कुमार, विनय कुमार,वैजयंती देवी, डॉ गुलाम शाहिद, पिंकी भारती, प्रमोद कुमार वर्मा, आमोद कुमार, कुमार राहुल सिंह, बल्ली यादव, भाई अरुण,मुकुंद सिंह, डॉ प्रेम कुमार गुप्ता,निर्भय अम्बेडकर, कुमर राय,हरेंद्र कुमार, रीना चौधरी, उपेंद्र चंद्रवंशी, बिंदन यादव, नीतीश रविदास, प्रतिमा सिंह, चंदेश्वर प्रसाद सिंह, तनुश्री कुमारी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।