युवक की हत्या कर शव को घर से कुछ दूरी पर फेंका : अक्सर खाना खाकर बथान में सोता था

Edited By:  |
often slept in the bath after eating

वैशाली:- बिहार के पातेपुर स्थित हरलोचनपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर फतह में एक24वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। उसका शव घर से कुछ दूरी पर फेंका हुआ मिला। मृतक की पहचान लालाबाबू राय के पुत्र सरोज कुमार उर्फ भोला के रूप में हुई है।


सुबह जब सरोज के पिता बथान में उसे देखने गए, जहां वह अक्सर सोता था, तो वह वहां नहीं मिला। तलाश के दौरान बथान से लगभग50मीटर की दूरी पर उसका शव मिला। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।


परिजनों ने बताया कि सरोज कुमार उर्फ भोला रोजाना रात का खाना खाकर बथान में सोने चला जाता था। रात में ही यह घटना हुई। सुबह जब लोग बथान पहुंचे तो वह वहां नहीं था, और कुछ दूरी पर उसकी लाश मिली।


यह घटना तब हुई जब सरोज की शादी4दिसंबर को होने वाली थी। देर रात उसकी हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही हरलोचनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

पुलिस को युवक का मोबाइल और चप्पल उसके सोने वाले स्थान से ही मिले। मोबाइल में देर रात के कॉल नंबरों के आधार पर पुलिस ने पूछताछ के लिए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।