38.44 करोड़ रुपए के घोटाले में एसीबी की कार्रवाई : पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को जारी किया नोटिस

Edited By:  |
 Notice issued to East Singhbhum Deputy Commissioner Karna Satyarthi

झारखंड :-जमशेदपुर में38.44करोड़ रुपए के शराब घोटाला में एसीबी ने जांच का दायरा बढ़ाया है। एसीबी ने अब मामले में पूछताछ के लिए पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को नोटिस जारी किया। उन्हें20नवंबर को एसीबी के रांची मुख्यालय में पूछताछ के लिए तलब किया है। यहां उपायुक्त पद पर पदस्थापित होने से पूर्व में कर्ण सत्यार्थी उत्पाद विभाग में आयुक्त थे। अब तक इस मामले में एसीबी आईएएस मुकेश कुमार,मनोज कुमार व रामगढ़ उपायुक्त फैज अहमद से पूछताछ कर चुकी है।

पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। गौरतलब है कि झारखंड में शराब घोटाला मामले में एसीबी ने उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग तत्कालीन सचिव विनय चौबे समेत13लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया था। केस में पहली गिरफ्तारी विनय चौबे की हुई थी। एसीबी की ओर से केस में कहा गया है- दो प्लेसमेंट एजेंसियों की फर्जी बैंक गारंटी की अधिकारियों ने जांच तक नहीं की। इस कारण38.44करोड़ रुपए का शराब घोटाला हुआ है ।