Nitish Kumar Birthday : बिहार के CM को कई मंत्रियों ने दी बधाई, महावीर मंदिर में 75 किलो नैवेद्यम लड्डू अर्पित कर किया गया वितरित
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के75वें जन्मदिवस के शुभ अवसर परजनता दल यूनाइटेड (जदयू) कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री जी के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना के साथ विभिन्न धार्मिक और सामाजिक गतिविधियाँ संपन्न हुईं.
कार्यक्रम का शुभारंभ पटना के महावीर मंदिर में सुबह11:30बजे हुआ,जहाँ श्रद्धालुओं और जदयू कार्यकर्ताओं ने पूजा-अर्चना की. मुख्यमंत्री जी की दीर्घायु और बिहार के विकास हेतु प्रार्थना करते हुए75किलो नैवेद्यम लड्डू अर्पित कर श्रद्धालुओं में वितरित किया गया और75कबूतरों को उड़ाकर शांति और समृद्धि का संदेश दिया गया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आधारित,मंत्री अशोक चौधरी द्वारा लिखित पुस्तक एवं शॉल का वितरण भी किया गया.
इस अवसर पर बिहार सरकार के मंत्री कृष्ण कुमार मंटू सिंह, MLC तरुण चौधरी, महासचिव छोटू सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में जदयू कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित रहे. सभी ने एक स्वर में मुख्यमंत्री के उत्तम स्वास्थ्य और बिहार की निरंतर प्रगति की कामना की.
}