बड़ी घोषणा : सक्षमता परीक्षा में विफल नियोजित शिक्षकों की नहीं जायेगी नौकरी!,नीतीश के शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान..

Edited By:  |
NIOJIT teachers will not lose their jobs! Nitish's education minister gave a big statement

BREAKING NEWS:-नियोजित शिक्षकों के साथ ही अब बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री ने एसीएस केके पाठक को झटका दिया है.सक्षमता परीक्षा पास नहीं करने पर नियोजित शिक्षकों की नौकरी खत्म होने की अनुशंसा के सवाल पर शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि एक कमिटि ने अनुशंसा की है,पर सरकार ने इस अनुशंसा पर मुहर नहीं लगाई है.इसलिए नियोजित शिक्षकों को घबराना नहीं चाहिए.अभी परीक्षा चल रही है .इसमें उन्हें शामिल होना चाहिए.उनकी जो मांग है सरकार उसपर विचार करेगी.



बताते चले कि सक्षमता परीक्षा को लेकर केकेक पाठक की अनुशंसा के खिलाफ लाखों नियोजित शिक्षक आज पटना पहुंचे हैं और विधानसभा मार्च करने की जिद पर हैं.इस आन्दोलन के बीच शिक्षामंत्री विजय चौधरी ने नियोजित शिक्षकों को ये मैसेज देने की कोशिश की है कि सरकार आपकी मांगों पर विचार करने को तैयार है.इसलिए इस तरह के आन्दोलन करने की जरूरत अभी नहीं है.