निकाय चुनाव : मतदान और जैक बोर्ड एग्जाम होगी एक साथ,जिला शिक्षा पदाधिकारी तैयारी में जुटे

Edited By:  |
nikay chunaw

बोकारो:राज्य में शहर की सरकार बनाने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की घोषणा कर चुकी है. नगर निकाय चुनाव को लेकर महज कुछ ही दिन बच गए हैं. 23 फरवरी को नगर निकाय चुनाव का मतदान होना है और 27 फरवरी कोमतगणना होगा.इस दौरान मैट्रिक और इंटर की परीक्षा भी आयोजित हो रही है. जिस दिन मतदान होगा उसी दिन दूसरी पाली में इंटरमीडिएट का भी एग्जाम है. ऐसे में छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

शहर में कई ऐसे विद्यालय है जहां मैट्रिक और इंटर की परीक्षा आयोजित होगी और उसी जगह पर मतदान केंद्र भी बनाए जाते हैं. हालांकि, पदाधिकारी को यह उम्मीद है कि इसका समाधान राज्य निर्वाचन और विभाग मिलकर कर लेगा. अधिकारियों ने तैयारी पूरी करने कर लेने का भरोसा दिया है.

जिले में मैट्रिक और इंटर परीक्षा के लिए 108 केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें मैट्रिक के लिए 62 और इंटरमीडिएट के लिए 46 केंद्र शामिल है. मैट्रिक में 24 हजार 528 परीक्षार्थीऔर इंटरमीडिएट में 23 हजार 340 परीक्षार्थी भाग लेंगे.

जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहार ने बताया कि जिस दिन चुनाव है उस दिन दूसरे पाली में इंटरमीडिएट का एग्जाम निश्चित है. चुनाव और परीक्षा दोनों की तैयारी को लेकर हम लोग जुटे हुए हैं.