निगरानी की टीम ने की बड़ी कार्रवाई : बेगूसराय में डंडारी प्रखंड के सीओ और डाटा इंट्री ऑपरेटर को 2 लाख घूस लेते दबोचा

Edited By:  |
nigrani vibhag ki team ne ki badi karrawai

बेगूसराय : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के बेगूसराय से है जहां पटना निगरानी विभाग की टीम ने डंडारी प्रखंड के सीओ राजीव कुमार और डाटा इंट्री आपरेटर कुंदन कुमार को 2 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है. दाखिल खारिज के लिए एक व्यक्ति से डाटा इंट्री ऑपरेटर के माध्यम से घूस लिया जा रहा था. निगरानी की टीम ने प्रखंड सभागार से ही दोनों को पकड़ा है.

बताया जा रहा है कि बेगूसराय में पटना निगरानी की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए डंडारी के सीओ (अंचल अधिकारी) एवं डाटा ऑपरेटर को दो लाख रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है. दरअसल डंडारी प्रखंड के बांक गांव निवासी विजय कुमार चौरसिया ने निगरानी विभाग पटना में शिकायत की थी कि जमीन का तीन भाइयों में आपस में बंटवारा कर अलग-अलग जमाबंदी करने के एवज में सीओ राजीव कुमार ने तीन लाख रुपए घूस मांग रहे हैं हालांकि बाद में 2 लाख में मामले को सुलझाने पर समझौता हुआ था. इसी सूचना पर जाल बिछाते हुए निगरानी की टीम ने मंगलवार दोपहर डंडारी में छापेमारी कर दिया जहां सीओ राजीव कुमार को दो लाख रुपये लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया. इसके साथ ही बिचौलिया का काम करने वाले डाटा एंट्री ऑपरेटर कुंदन कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है. पीड़ित की सूचना सत्यापन के बाद निगरानी की टीम ने डंडारी प्रखंड कार्यालय पहुंची और पीड़ित विजय के द्वारा दो लाख रुपये डाटा एंट्री ऑपरेटर कुंदन कुमार को दिया गया. इस दौरान प्रखंड सभागार में बैठक चल रही थी. बैठक के बीच डाटा एंट्री ऑपरेटर ने सीओ को पैसा दे दिया. तभी निगरानी की टीम ने छापेमारी कर सीओ को भी गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद निगरानी विभाग की टीम ने इसकी सूचना बलिया डीएसपी सहित वरीय पदाधिकारी को दी तो तुरंत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद बैठक खत्म होते ही सीओ राजीव कुमार और डाटा एंट्री ऑपरेटर कुंदन कुमार को निगरानी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल दोनों से बेगूसराय सर्किट हाउस में पूछताछ की जा रही है.

इस संबंध में निगरानी टीम को लीड कर रहे डीएसपी अरुणोदय पांडे ने बताया कि तीन भाइयों में जमीन बंटवारा और म्यूटेशन के नाम पर 3 लाख रुपये घूस मांगा गया था और 2 लाख में तय हुआ था. इसके बाद विजय कुमार चौरसिया के शिकायत पर प्राथमिकी 8 सितंबर को दर्ज की गई और 9 सितंबर को छापेमारी का डाटा एंट्री ऑपरेटर जब घूस लेकर सीओ को दिया तो रंगेहाथ सीओ राजीव कुमार और डाटा इंट्री ऑपरेटर दोनों को 2 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया है.