निगरानी विभाग की टीम ने की बड़ी कार्रवाई : छपरा में पंचायती राज विभाग के जेई राजा करीम को 50 हजार घूस लेते दबोचा
छपरा: बड़ी खबर बिहार के छपरा से है जहां विशेष निगरानी इकाई ने बुधवार को पंचायती राज विभाग के कनीय अभियंता राजा करीम को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है.
निगरानी विभाग के डीएसपी राजकुमार सिंहने बताया कि गिरफ्तार कनीय अभियंता चकिया पंचायत में पंचायती राज विभाग द्वारा कराये गये कार्यों के बकाये 10 लाख रुपये के भुगतान के लिए शाम्भवी ट्रेडर्स के संवेदक से कमीशन की मांग कर रहा था. कनीय अभियंता की कारगुजारी से नाराजसंवेदक संतोष कुमार ने 18 सितंबर को इसकी शिकायतनिगरानी विभाग में की थी. 22 सितंबर को निगरानी ने इस मामले का सत्यापन कर अपना जाल बिछायाऔर बुधवार को पृथ्वीपुर गांव स्थित सामुदायिक भवन पर 50 हजार घूस लेते कनीय अभियंता को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार कनीय अभियंता बेगूसराय जिले का रहनेवाला है. गिरफ्तारी के बाद निगरानी की टीम उसे लेकर पानापुर थाने पहुँची. बाद में निगरानी की टीम ने तरैया के शाहनवाजपुर स्थित किराए के मकान में छापेमारी की. हालांकि छापेमारी में क्या क्या बरामद हुआ है इसके बारे में निगरानी की टीम अभी कुछ भी नहीं बता रही है.निगरानी विभाग द्वारा कनीय अभियंता की गिरफ्तारी कीखबर से प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में हड़कंपदेखागया.
छपरा से मुकुंद कुमार सिंह की रिपोर्ट-