मिल रही बधाइयां : नवनिर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने राज्यपाल से की मुलाकात,जानें क्या हुई बात..
Edited By:
|
Updated :16 Feb, 2024, 02:32 PM(IST)

PATNA:- बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने आज राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की है.नंद किशोर यादव ने यह मुलाकात राजभवन जाकर की है.इस मुलाकात के दौरान बिहार विधान सभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव और राज्यपाल ने विधान सभा के चालू सत्र के क्रियाकलापों की चर्चा की।
बताते चलें कि सीएम नीतीश कुमार के महागठबंधन को छोड़कर बीजेपी के साथ सरकार बनाए जाने के बाद निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को अविश्वास प्रस्ताव लाकर हटा दिया गया था और एनडीए ने नंद किशोर यादव को विधानसभा अध्यक्ष के लिए नामांकन कराया था.आरजेडी समेत पूरे महागठबंधन ने भी नंद किशोर यादव का विरोध नहीं किया और वे सर्वसम्मति से विधानसभा अध्यक्ष चुनें गए हैं.उसके बाद उन्हें लगातार बधाई मिल रही है.