नई दिल्ली : हेमंत सरकार की मंत्री ने की केसी वेणुगोपाल से मुलाकात,मनरेगा और विभागीय कामकाज पर चर्चा

Edited By:  |
new delhi

नई दिल्ली: हेमंत सरकार की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने दिल्ली में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की. मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने देशभर में कांग्रेस द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर मनरेगा संग्राम को लेकर चल रहे कार्यक्रम में झारखंड की भूमिका और असंगठित क्षेत्र के ग्रामीण मजदूरों की भागीदारी पर चर्चा की.

मनरेगा के तहत ग्रामीणों को पहले की तरह रोजगार मिलता रहे, इसके लिए जमीनी स्तर पर कांग्रेस आंदोलन के जरिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाने का काम करेगी. वहीं, अनुसूचित क्षेत्र के लिए राज्य सरकार द्वारा लागू पेसा नियमावली के महत्व एवं उपयोग को लेकर भविष्य की कार्य योजना पर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हुआ है.

पेसा नियमावली के तहत पारंपरिक ग्राम सभा के अधिकार को ज्यादा से ज्यादा लोगों को बताने में कांग्रेस पार्टी अपनी जिम्मेवारी का निर्वाहन करेगा. शिल्पी नेहा तिर्की ने बताया कि झारखंड में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के द्वारा निरंतर किसानों को समृद्ध बनाने, नवाचार के नाता जोड़ने, उत्पाद का सही दाम दिलाने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है. मंत्री ने विभाग की जन कल्याणकारी योजनाओं से भी संगठन महासचिव को अवगत कराया.

रांची से संदीप कुमार की रिपोर्ट