किशोरी को अगवा कर पड़ोसी ने किया दुष्कर्म : घर के पीछे मिली बेहोश, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
Neighbor kidnapped and raped a teenage girl

HAJIPUR : वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में घर की छत पर सो रही एक किशोरी को उठाकर पड़ोसी ने दरिंदगी की है। बताया जा रहा है कि किशोरी को उठाकर बदमाश अपने गोदाम पर ले गये और फिर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया।

किशोरी को अगवा कर पड़ोसी ने किया दुष्कर्म

दुष्कर्म करने के बाद बदमाशों ने किशोरी को उसके घर के पीछे बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए। किशोरी के पिता ने काफी खोजबीन के बाद जब अपने घर के पीछे देखा तो किशोरी बेहोशी की हालत में पड़ी हुई थी। किशोरी को उठाकर अपने घर लाया और पूछताछ के बाद किशोरी ने बताया कि वह छत पर सो रही थी, तभी बगल के शिवन कुमार सिंह उसे मुंह दबाकर उठाकर ले गया और दुष्कर्म किया।

इस मामले में लड़की के पिता ने बिदुपुर थाना में आरोपित शिवन कुमार सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस ने इस मामले में आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित को सदर अस्पताल मेडिकल के लिए लाया गया। सदर अस्पताल में किशोरी को भी बिदुपुर थाने की पुलिस ने मेडिकल के लिए लाया।

घटना के संबंध में किशोरी के पिता ने बताया कि बगल के एक व्यक्ति ने हमारी बेटी को छत पर से जबरन उठा ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया और बेहोशी की हालत में घर के पीछे छोड़कर फरार हो गया। घटना के संबंध में सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि बिदुपुर दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है।