Bihar News : नवादा में छात्र के अपहरण से हड़कंप, सिटी मॉल से उठा, गोविंदपुर में मिला

नवादा/गोविंदपुर:बुधवार को नवादा जिले में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सिटी कार्ट मॉल के पास से स्कूल ड्रेस में खड़ा एक छात्र रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।जैसे ही मामला सामने आया, एसपी अभिनव धीमान ने तत्काल सभी थानों को अलर्ट कर दिया। पुलिस टीमों ने बच्चे की तलाश शुरू की और कुछ ही घंटों के भीतर गोविंदपुर थाना क्षेत्र में झारखंड सीमा के पास स्थित एक सुनसान यात्री शेड से बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया।
पुलिस को दिए गए बयान में बच्चे ने बतायावह मॉल के पास खड़ा था, तभी एक कार आकर रुकी। कार से एक व्यक्ति उतरा, जिसने पीछे से उसकी नाक पर कोई रूमाल रखा। जिससे वह बेहोश हो गया। होश आने पर उसने खुद को गोविंदपुर बाजार से करीब 300 मीटर पहले एक सुनसान यात्री शेड में पाया। बच्चा डरा-सहमा हुआ था। उसके चेहरे पर दहशत साफ झलक रही थी। पुलिस को घटना संदिग्ध लगी और कई सवाल खड़े हो गए
क्या यह किसी गिरोह की करतूत थी? या सिर्फ डराने की कोशिश?इन सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है।गोविंदपुर पुलिस ने तत्काल बच्चे को थाने लाकर उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की और परिजनों से संपर्क किया। सूचना मिलते ही बुंदेलखंड थाना पुलिस भी परिजनों के साथ मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई।
नवादासे दिनेश कुमारकी रिपोर्ट