नवादा पुलिस को मिली कामयाबी : विदेशी शराब के साथ तस्कर अरेस्ट, दूसरा फरार

Edited By:  |
nawada police ko mili kamyabi

नवादा : खबर है नवादा जिले से जहां पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया है साथ ही एक तस्कर को भी अरेस्ट किया है। वहीँ तस्कर का सहयोगी मौके का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।

मामला नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के रेपुरा ग्राम का बताया जा रहा है जहां भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। वहीँ हिसुआ थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मोटरसाइकिल पर सवार दो शराब कारोबारी शराब लेकर गया रोड से आ रहा है।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रणनीति बनायी और मौके पर ही 26 बोतल विदेशी शराब के साथ शुभम कुमार पिता मनोज कुमार नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया। इसी दौरान तस्कर का साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। गिरफ्तार युवक को उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।

सन्नी भगत की रिपोर्ट