सावधान : साइबर ठग अंगूठे का क्लोन बना खातों से निकाल रहे थे रकम, पुलिस ने शातिर साइबर ठग को दबोचा

Edited By:  |
Reported By:
Nawada police caught vicious cyber thug

NAWADA : डिजिटल युग में चीजों को आसान करने के लिए नई-नई तकनीकों का इस्तेमाल हो रहा है। वहीं, दूसरी तरफ इन्हीं तकनीकों का गलत इस्तेमाल कर कुछ लोग जालसाजी भी कर रहे हैं। ऐसे ही एक जालसाजी के तरीके से हम आपको रू-ब-रू करा रहे हैं। अगर आप पैसा निकालने या बैलेंस चेक करने के लिए अंगूठे के निशान का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाएं।

आपकी ये गलती आपको हजारों-लाखों का चूना लगा सकती है। नवादा के कौआकोल में ऐसे ही एक महिला को लाखों रुपये का चूना लग चुका है। दरअसल, नवादा में सीएसपी चलाने वाले एक शख्स को साइबर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधी शातिराना तरीके से किसी भी खाते में सेंध लगाकर अंगूठे के निशान का क्लोन बनाकर पैसे निकाल ले रहे थे।

साइबर क्राइम करने वाले शातिर लोगों की मेहनत की कमाई किस तरह बैंक खातों से चोरी कर रहे हैं, उसके बारे में सुनकर हैरत में पड़ जाएंगे। नवादा से प्रकाश में आए एक मामले ने साइबर सेल के होश उड़ा दिए हैं। अपराधियों ने खाता धारक कौआकोल थाना क्षेत्र मननियातरी (लीलाडीह) पो. मधुरापुरा निवासी वीरजु यादव की पत्नी पार्वती देवी के 2 खाते से बीते 15 मई 2023 को उनके अंगूठे के निशान के क्लोन बनाकर उनके दो खाते से दो बार में 1 लाख 49 हजार 990 रुपये निकाल लिए थे, जिसकी शिकायत पीड़िता में नवादा साइबर थाना में दर्ज कराया था।

वहीं, साइबर थाना की पुलिस मामला दर्ज कर साइबर ठग की तलाश में जुट गई है। गठित एसआईटी टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में गया में छापामारी कर गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के नगवां गांव के कैलाश प्रजापति के 24 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार को गिरफ्तार किया है।

साइबर थाना की पुलिस के हत्थे चढ़े साइबर ठग ने पूछताछ में बताया कि Indusland Bank का सीएसपी में मैं और मेरा दोस्त विकास कुमार पिता बालेश्वर यादव साकिन गुआ घोधरा मिलकर चलाते थे, उसी क्रम में गांव के पार्वती देवी पैसा चेक कराने सीएसपी पार आयी थी। उनके अंगूठे का निशान लेकर उनका पैसा चेक किए और उसी समय उनके अंगूठे का निशान चोरी कर उनके खाते से हम दोनों ने मिलकर पैसे की निकासी कर ली थी।

साइबर थाना की पुलिस ने आरोपी के पास से 4 मोबाइल, 14 पीस आधार कार्ड, 1 फिंगर प्रिंट स्कैनर को बरामद किया गया।

}