नशीले पदार्थ के अवैध कारोबारियों पर कार्रवाई : पुलिस ने छापेमारी कर गांजा के साथ 2 लोगों को दबोचा

Edited By:  |
nashile padarth ke awaidh karobariyon per karrawai

गिरिडीह : खबर है गिरिडीह की जहां पुलिस ने पचम्बा में छापेमारी कर 4.700 किलोग्राम गांजा के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.


मुख्यालय डीएसपी संजय राणा ने प्रेसवर्ता कर बताया कि गिरिडीह एसपी को गुप्त सूचना मिली थी की पचम्बा हाईस्कूल के समीप संचालित दुकान में अवैध रूप से गांजे की बिक्री की जा रही है. इसके बाद डीएसपी संजय राणा के नेतृत्व में पचम्बा इंस्पेक्टर रवीन्द्र सिंह,थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह और अन्य के साथ टीम गठित कर पचम्बा में अमित कुमार साहू और सुजल कुमार के यहां छापेमारी की गयी. इस दौरान अमित के घर से 3 किलो 300 ग्राम और सुजल के घर से 1 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. छापेमारी के बाद दोनों को पकड़ लिया गया है.


शहर में गांजा किसके द्वारा सप्लाई किया जा रही है इसकी जांच की जा रही है. इसके साथ ही संजय राणा ने बताया कि गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा का सख्त निर्देश है कि जिले भर में अवैध शराब,गांजा, या अन्य किसी भी प्रकार के अवैध व्यापार नहीं होने दिया जायेगा.