नक्सलियों के मंसूबे नाकाम : मतदान करा कर लौट रही CRPF 134वीं बटालियन टीम को मिला IED, पुलिस ने किया डिफ्यूज

Edited By:  |
Reported By:
naksaliyo ke mansube naakaam

PALAMU :बड़ी खबर पलामू से जहां सीआरपीएफ की तत्परता से नक्सलियों की बड़ी साजिश असफल हो गया. झारखंड और बिहार की सीमा पर स्थित दुलकी पुलिया के नीचे से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 134 वीं बटालियन की टीम ने 10 किलो के शक्तिशाली आईईडी बम को बरामद किया है.

मामले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वितीय कमान अधिकारी राजीव कुमार झा ने बताया कि सीआरपीएफ की बाइक पेट्रोलिंग टीम सुखुवान गांव के बूथ नंबर 15,16,17 और 18 से पोलिंग पार्टी को सुरक्षित वापस लाने से पहले इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी.इसी दौरान दुल्की पुलिया के पास दो संदिग्ध दिखाई पड़े जो सुरक्षाबलों को देखते ही भागने लगे. दोनों को भागते हुए देखते ही सुरक्षाबलों को संदेह हुआ और उसके बाद पूरे इलाके में स्निफर डॉग के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया गया जिसमें पुलिया के नीचे से 10 किलो का बम बरामद किया गया.

दुल्ली पुलिया के नीचे से आईईडी मिलने के बाद सीपीआरएफ के जाबांजों ने आईईडी को बाहर निकाला और वरीय अधिकारियों के मौजूदगी में आईईडी को सफलतापूर्वक डिफ्यूज किया. दरअसल आज पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में जिले के 5 प्रखंडों के 914 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हुई जिसके बाद अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र मनातू के चक में नक्सलियों ने मतदान कर्मियों को निशाना बनाने के लिए यह साजिश रची थी.