नाबालिग की रेप के बाद हत्या मामले का खुलासा : बोकारो पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
nabalig ki rep ke bad hatya mamle ka khulasa

बोकारो : बड़ी खबर बोकारो से है जहां जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र में 8 वर्षीय नाबालिग के साथ रेप के बाद हत्या मामले में पुलिस ने बच्ची की मां समेत 3 आरोपियों को पकड़ा है. 5 मई 2024 को पेटरवार थाना क्षेत्र में घटना हुई थी.

बताया जा रहा है कि जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र में 8 वर्षीय नाबालिग बच्ची की हुई हत्या मामले का बोकारो एसपी के द्वारा गठित एसआईटी टीम ने उद्भेदन कर दिया है. पुलिस ने मामले में मृतक बच्ची की मां रीना देवी, उसके प्रेमी बाबू दास मुर्मू और उसके दोस्त शिवनारायण बेसरा को अरेस्ट कर लिया है. 8 वर्षीय बच्ची की मां की जानकारी और मौजूदगी में पहले दोनों आरोपियों ने दुष्कर्म किया और उसके बाद गला घोट कर उसकी हत्या कर झाड़ियों में उसे फेंक दिया. मृतक बच्ची की हत्या करने का मकसद मां का प्रेमी के साथ चल रहे नाजायज संबंध का विरोध था. घटना 5 मई 2024 को पेटरवार थाना क्षेत्र में उस वक्त हुआ था जब नाबालिग बच्ची अपने माता-पिता और अपने भाई के साथ अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने गए थे. रात के करीब 9 बजे

नाबालिग बच्ची को बहला फुसला कर गांव के बाहर सुनसान जगह पर ले जाया गया जहां उसकी मां का प्रेमी बाबू दास मुर्मू अपने दोस्त शिवनारायण बेसरा के साथ मौजूद था. दोनों ने बारी बारी से बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. उसके बाद उसकी गला घोटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश भी उभरा था और मृतका की मां भी इस आक्रोश में शामिल थी. इस मामले में मौके से कई साक्ष्य बरामद किया गया था जिसका फोरेंसिक टेस्ट भी कराया गया, जिसमें बच्ची का आरोपियों के साथ डीएनए मैच कराया गया, जो सही पाया गया.

मामले में एसपी मनोज स्वर्गियारी ने बताया कि यह काफी जघन्य अपराध था और ममता को शर्मसार कर देने वाली घटना थी. इस घटना के बाद काफी आक्रोश भी लोगों में था. इसमें महिला भी शामिल थी जिस कारण महिला पर कोई शक नहीं कर रहा था. लेकिन अनुसंधान में पूरी बात सामने आई और इस मामले का उद्भेदन कर लिया गया.

}