अतिक्रमण पर चला बुलडोजर : मुजफ्फरपुर में अतिक्रमण हटाओ अभियान, 114 परिवारों को चिन्हित कर चला बुलडोजर

मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर प्रखंड क्षेत्र के नरियार पंचायत के नवादा में काफ़ी लम्बे समय से रोड के किनारे अतिक्रमण कर लोगों द्वारा घर बना लिया गया था, जिसमे लगभग 114 परिवारों को चिन्हित कर उनके घरों पर प्रशासन का बुलडोजर चला. अंचलधिकारी रूचि कुमारी ने बताया की उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार अतिक्रमणकारियों को पहले नोटिस दिया गया था, लेकिन फिर भी लोग अपना घर, बथान बना कर रह रहे थे, इसलिए कई थानों की पुलिस और विशेष पुलिस बल के सहयोग से अतिक्रमण पूर्ण रूपेण हटा दिया गया है.
वहीं भूमिहीन परिवारों को भी चिन्हित कर उनके लिए बंदोबस्त की व्यवस्था कर दी जाएगी. एक सप्ताह के अंदर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. हालांकि अतिक्रमण हटाने के दौरान स्थानीय मुखिया ललन कुमार यादव से अतिक्रमण हटाने गई टीम का थोड़ा बहस भी हो गया. बाद में मोतीपुर थाना प्रभारी राजन कुमार पांडे के समझाने पर मामला शांत हुआ. वहीं मौके पर मोतीपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.