मुंगेर में हथियार तस्कर सक्रिय : पुलिस ने AK-47 के 30 कारतूस के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार

मुंगेर-- पंचायत चुनाव के बीच मुंगेर में हथियार तस्कर एक बार फिर से एक्टिव दिख रहें हैं।स्थानीय के साथ ही बाहर के तश्कर भी हथियार और कारतूस की खरीददारी के लिए इस इलाके में पहुंच रहें हैं।इसका खुलासा उस समय हुआ जब मुफस्सिल थाना ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई की।पुलिस ने तौफिर गांव के पास से दो लोगो को गिरफ्तार किया और उसके पास से एके 47 , एमएमजी आए हैंड गन के 30 कारतूस बरामद किया है।
इस मामले में सदर एसडीपीओ नंदजी प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति में से एक बेगूसराय का रहने वाला करण कुमार है और एक व्यक्ति मुफसिल थाना क्षेत्र का रहने वाला पप्पु यादव है । संभवतः बेगूसराय से कारतूस की खरीदारी करने के लिये शख्स मुंगेर मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी पप्पू यादव के पास आया था ।जिसे समय रहते पुलिस ने पकड़ लिया ।अब पुलिस इन बात का पता कर रही है कि एके 47 और एलएमजी की गोलियां जिस हथियार में प्रयुक्त होने वाली थी वो हथियर कहां है ।जानकारी के मुताबिक पुलिस इस मामले को लेकर बेगूसराय पुलिस से भी संपर्क कर रही है।
}