बड़ी कामयाबी : MUNGER में BMP कैंप पर हमला करने वाला हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार
Edited By:
|
Updated :18 Sep, 2022, 11:44 AM(IST)
Munger:-BMP कैंप पर हमला के साथ ही कई घटनाओं में आरोपी हार्डकोर नक्सली गोपाल दास गिरफ्तार हो गया है.यह गिरफ्तारी बिहार एसटीएम की विशेष टीम ने की है.
इस संबंध में जिले के एएसपी अभियान कुणाल कुमार ने बताया कि बिहार एसटीएप की टीम ने विशेष सूचना पर कार्रवाई की है.गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली वर्ष 2018 में मुंगेर जिला के हवेली खड़गपुर थाना के रामकृपाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के कैंप पर हमला कर चार पोकलेन, दो हाईवा एवं एक मोटरसाइकिल को जला दिया था और चार मजदुरों का फिरौती के लिए अपहरण कर लिया था.इसके साथ ही गोपाल दास हवेली खड़गपुर सहित कई अन्य थानों में एक दर्जन से अधिक कांड में नामजद है.गोपाल दास ने अपने साथियों के साथ अकबरनगर-शाहकुंड मार्ग पर अस्थायी बीएमपी कैंप पर हमला किया था।
}