मुख्यमंत्री का चाईबासा दौरा आज : कोल्हान प्रमंडलीय रोजगार मेला में 10,200 युवाओं को सौपेंगे नियुक्ति पत्र

Edited By:  |
Reported By:
mukhyamantri ka chaibasa daura aaj

चाईबासा : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज चाईबासा स्थित टाटा कॉलेज के मैदान में प्रमंडलीय रोजगार मेला में शामिल होंगे. सीएम आज दिन के 1 बजे यहां पहुंचेंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री 10 हजार से अधिक युवाओं के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण करेंगे.



आज कोल्हान प्रमंडल के चाईबासा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 10 हजार 200 युवाओं को ऑफर लेटर सौपेंगे. श्रम विभाग द्वारा आयोजित कोल्हान प्रमंडलीय रोजगार मेला में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ऑफर लेटर वितरण समारोह में शामिल होंगे. समारोह में मंत्री आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, चंपई सोरेन, जोबा मांझी, बन्ना गुप्ता समेत कई विधायक भी शामिल होंगे..इस दौरान श्रम विभाग के नियोजनालय में निबंधित बेरोजगारों और कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षित युवाओं को ऑफर लेटर दिया जाएगा.