मुख्य चुनाव आयुक्त पहुंचे रांची : 12 एवं 13 अप्रैल को मिलेंगे बीएलओ और वॉलेंटियर से

Edited By:  |
mukhya chunav aayukta pahunche ranchi

रांची :भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार शुक्रवार को रांची पहुंचे. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने उन्हें स्वागत किया.इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा,राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी होम्कर,रांची उपयुक्त मंजूनाथ भजंत्री सहित निर्वाचन से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित थे.

मुख्य चुनाव आयुक्त अपने तीन दिन के झारखंड भ्रमण के दौरान 12 अप्रैल को रजरप्पा स्थित सीसीएल गेस्ट हाउस में चुनाव में भाग लेने वाले वॉलेंटियर के साथ एक्सपीरियंस शेयरिंग करेंगे. वहीं 13 अप्रैल को दशम जलप्रपात प्रांगण में डिफिकल्ट एरियाज के बारे में बीएलओ से बातचीत करेंगे.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--