MLA पर मानहानि का मुकदमा दर्ज : जानिए किस मामले में मिथलेश ठाकुर ने कोर्ट में किया याचिका दायर
गढ़वा:कांग्रेस के पूर्व मंत्री मिथलेश ठाकुर के पिता पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला तूल पकड़ लिया है. इस मामले में बीजेपी विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी पर गढ़वा व्यवहार न्यायालय में पूर्व मंत्री मिथलेश ठाकुर ने मानहानी का मुकदमा दर्ज किया है. कोर्ट ने पूर्व मंत्री का आवेदन स्वीकार कर लिया है. आवेदन में मिथलेश ठाकुर ने बताया कि होने कोर्ट में हाजिर होने के लिए जल्द नोटिस जारी होगा.
झूठा स्वतंत्रता सेनानी का लगाया आरोप
बीजेपी विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के खिलाफ व्यवहार न्यायालय के मुख्य न्यायनिक दंडाधिकारी की अदालत में परिवारवाद दायर किया है. उन्होंने बताया कि मेरे पिता जी स्वर्गीय कौशल किशोर ठाकुर एक स्वतंत्रता सेनानी थे. जो कि देश की आजादी में गरमदल के सच्चे सिपाही थे. उनके ऊपर झूठा स्वतंत्रता सेनानी का आरोप लगाते हुए गढ़वा विधायक ने अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया है. जिसको लेकर पहले भी उनके द्वारा लीगल नोटिस भेजा गया था लेकिन उसका कोई जवाब नहीं आने पर आज फिर गढ़वा न्यायालय में उनके ऊपर मानहानि का मुकदमा को लेकर याचिका दिया गया है.
विधायक सत्येंद्रनाथ की बढ़ी मुश्किलें
वहीं, पूर्व मंत्री के वकील परेश कुमार तिवारी ने बताया कि मानहानि को लेकर बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत याचिका दायर की गई है. जिस पर न्यायलय के द्वारा दोबारा नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया है.