Bihar Crime : फतुहा में युवती से गलत हरकत, चार युवक गिरफ्तार

Edited By:  |
Misbehavior with a girl in Fatuha, four youth arrested

फतुहा:- दिनांक17.11.25को फतुहा थाना की एक युवती ने पुलिस को जानकारी दी कि उसके साथ अमानवीय कृत्य किया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की और अनुसंधान के दौरान घटना में शामिल04अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में यह पता चला कि पीड़िता की सोशल मीडिया पर एक युवक से जान-पहचान हुई थी। बातचीत कुछ समय तक सामान्य रही, परंतु बाद में पीड़िता ने दूरी बनानी शुरू कर दी, जिससे उक्त युवक नाराज था।


इसी क्रम में दिनांक16.11.25 को आरोपी ने पीड़िता को झांसा देकर फतुहा थाना क्षेत्र के एक स्थान पर बुलाया। वहां पहुंचने पर उसे अपने तीन साथियों के साथ कार में बैठाकर एक होटल ले जाया गया। जांच में यह पाया गया कि दो लोगों ने उसके साथ अमानवीय कृत्य किया जबकि अन्य दो ने पूरे घटनाक्रम में सहयोग प्रदान किया। पुलिस टीम द्वारा होटल के सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों को सुरक्षित कर प्रत्येक पहलू पर सूक्ष्मता से अनुसंधान किया जा रहा है। इस संबंध में अवधेश प्रसाद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फतुहा01द्वारा दी गई बाइट।