मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग में लगी आग : फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू , किसी के हताहत होने की खबर नहीं
दुमका : बड़ी खबर दुमका से जहां जिले के दिग्घी ओपी थाना क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग में अचानक आग लग गई. मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर पाया काबू. अगलगी की घटना होने से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना के संबंध में लोगों का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कंस्ट्रक्शन कंपनी के स्टाफ के रहने के लिए बनाये गये अस्थायी आवास में आग लगी है. लोगों का कहना है क्वार्टर में रहने वाले सभी कर्मी काम के लिए बाहर निकल गए थे. इसी दौरान अगलगी की घटना हुई. सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 2 दमकल पहुंची और आग पर काबू पाया. हालांकि इस घटना में किसी तरह की अनहोनी की खबर नहीं है.
आसपास के लोगों का कहना है कि यह आग शार्ट सर्किट के कारण लगा है. इस घटना में किसी के हताहत की सूचना नहीं है। आपको बता दें कि दुमका मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य चल रहा है ऐसे में कंट्रक्शन के लोग भी इसी बिल्डिंग में रहते हैं.
}