मेधावी छात्रों के लिए सुनहरा अवसर : धनबाद IIT-ISM में निःशुल्क पढ़ाई कर सकेंगे JEE एडवांस के छात्र
धनबाद : आईआईटी-आइएसएम जेईई एडवांस 2025 के टॉपर छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पढ़ाई के अवसर देने जा रही है.
जेईई एडवांस में 1000 से नीचे जिन छात्रों का रैंक आएगा. वैसे छात्र धनबाद आईआईटी- आईएसएम में नामांकन लेने पर उन्हें निःशुल्क शिक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी. एआईआर की बेसिक रैंक के ठीक करने के उद्देश्य से यह व्यवस्था दी जा रही है. साथ ही जो बच्चे पैसे के अभाव में पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं, या उन्हें बैंक लोन लेना पड़ रहा है, वैसे छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है. हर किसी आईआईटी संस्थान में थोड़ा बहुत का ही अंतर होता है. आईएसएम में पढ़ने वाले छात्रों को भी प्लेसमेंट में एक अच्छा पैकेज मिल रहा है. सर्किट ब्रांच जैसे कंप्यूटर साइंस, इलेट्रॉनिक,इलेक्ट्रिकल,साथ ही माइनिंग, मिनरल जैसे ब्रांच को नॉन सर्किट ब्रांच कहा जाता है. नॉन सर्किट ब्रांच के छात्र को हाल ही में 1.26 करोड़ हायरपैकेज मिला है. 60 लाख का पैकेज कई छात्रों को मिला है.
आईआईटी-आइएसएम डिप्टी डायरेक्टर प्रो0 धीरज कुमार ने कहा कि टॉप 10 आईआईटी और जेन वन ,जेन टू और जेन थ्री आईआईटी में बहुत ज्यादा अंतर नहीं होता है. छात्रों के परफार्मेंस और संस्थान के फैकल्टी के उपयोग पर बहुत कुछ निर्भर करता है. हमारे रिसोर्स का इस्तेमाल कर छात्र बेहतर मुकाम हासिल कर सकते हैं. छात्रों को पढ़ाई के लिए कई तरह की बाधाएं आती हैं. कई छात्रों को फैमिली बैकग्राउंड आर्थिक रूप से सही नहीं होता है. वैसे छात्रों के लिए यह एक अवसर है.
उन्होंने बताया कि आईआईटी जेईई के माध्यम से 1200 से अधिक सीटें मिली हैं. कुछ नए ब्रांच के साथ नई कोर्स भी शुरू की गई है. आईआईटी-आईएसएम बीटेक माइनिंग के लिए पहले से ही फेमस है. लेकिन छात्रों को व्हाइट कॉलर जॉब चाहिए. आईएसएम ने इसके लिए मुंबई के साथ टायअप किया. पांच साल में ड्यूल डिग्री छात्रों को प्रदान करेगी. बीटेक और एमबीए की डिग्री साथ साथ मिलेगी. बैचलर ऑफ साइंस एंड मास्टर ऑफ साइंस का भी एक प्रोग्राम है.
धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट--