मौत की सेल्फी ! : डिरेल मालगाड़ी पर चढ़ कर रहे थे फोटोसेशन,1 की मौत दूसरा घायल

Edited By:  |
Reported By:
maut ki selfie

नालंदा : इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है नालंदा से जहां सेल्फी के चक्कर में 1 किशोर की जान चली गई वहीँ दूसरा जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। दरअसल एकंगरसराय स्टेशन के पास मालगाड़ी की 5 बोगी डिरेल हो गई थी। वहीँ ये लड़के मालगाड़ी पर चढ़ कर सेल्फी ले रहे थे। इसी दौरान हाई टेंशन तार की चपेट में आ गए।

जानकारी मिल रही है कि दोनों लड़को में से एक की मौके पर ही मौत हो गई वहीँ दूसरे को आनन फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि घायल लड़का गंभीर रूप से झुलस गया है।

बता दें कि फतुहा -इस्लामपुर रेल रुट पर नालंदा के एकंगरसराय रेलवे स्टेशन के पास झारखंड से कोयला लेकर मालगाड़ी बाढ़ के एनटीपीसी जा रही थी। इसी दौरान एकंगरसराय रेलवे स्टेशन के पास कोयला लदी मालगाड़ी की 5 बोगी बे पटरी हो गई। जिसके बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई वहीँ कुछ स्थानीय लोग मौके पर पहुंच कर घटना को अपने मोबाइल में कैद करने लगे तभी यह हादसा हो गया।