मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति पहुंचे गया : विष्णुपद मंदिर में की विशेष पूजा, पितरों के मोक्ष प्राप्ति हेतु किया पिंडदान

Edited By:  |
maurishash ke purwa rashtrapati pahunche gaya

गया : मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति राजकेश्वर पुरयाग ने सोमवार को मोक्षभूमि गयाजी पहुंचे. उन्होंने प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में भगवान विष्णु की विशेष पूजा अर्चना की. इसके बाद वे देवघाट पहुंच कर पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान कर्मकांड किया.उन्होंने फल्गु नदी के जल से तर्पण भी किया.

स्थानीय गयापाल गाजो पंडा के द्वारा उन्हें पूरे विधि विधान के साथ पिंडदान कि प्रक्रिया संपन्न कराई गई. गाजो पंडा ने बताया कि मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति के द्वारा अपने पितरों की मोक्ष कामना के साथ पिंडदान कर्मकांड किया गया है. साथ ही मोक्षदायनी फल्गु नदी के जल से तर्पण कर्मकांड भी किया गया है.

गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति राजकेश्वर पुरयाग वर्ष2012से2015तक मॉरिशस के5वें राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था. उन्हें नैतिकनल असेंबली द्वारा मॉरिशस का राष्ट्रपति चुना गया था.

मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति राजकेश्वर पुरयाग सोमवार को सर्वप्रथम सड़क मार्ग से बोधगया पहुंचे.उन्होंने एक निजी होटल में विश्राम किया. इसके बाद पिंडदान कर्मकांड को लेकर प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर पहुंचे थे. उनके आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे. पूरे विधि विधान से अपने पितरों के मोक्ष की प्राप्ति हेतु उन्होंने पिंडदान कर्मकांड किया.

गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट-

}