मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने अधिकारियों पर गरजे : जिला बीस सूत्री समिति और जिला योजना समिति की बैठक में श्रम मंत्री ने योजनाओं में शिथिलता को लेकर नाराजगी व्यक्त की

Edited By:  |
mantri satyanand bhokta ne adhikariyo per garje

लोहरदगा : आज लोहरदगा में जिला परिषद सभागार में जिला बीस सूत्री समिति और जिला योजना समिति की बैठक हुई. बैठक में सूबे के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए. मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने बैठक में सड़क निर्माण योजनाओं की सुस्त गति को लेकर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.

बैठक में विभिन्न विभागों की समीक्षा की गई. बैठक में बीस सूत्री मंत्री सत्यानंद भोक्ता पूरे सक्रिय नजर आए. उन्होंने योजनाओं में शिथिलता पर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.