मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क मरम्मती का दिया आदेश : सांसद संजय सेठ ने केंद्रीय मंत्री से मिलकर एक सड़क का निर्माण और दूसरे सड़क की मरम्मती कार्य के लिए दिया था आवेदन
Edited By:
|
Updated :15 Mar, 2023, 02:38 PM(IST)
सरायकेला : रांची के सांसद संजय सेठ ने आज दिल्ली में परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी जी से मुलाकात कर रांची लोकसभा क्षेत्र के चांडिल के दो सड़कों एक चांडिल रेलवे अंडरपास से पितकी रेलवे फाटक तक बाई पास सड़क निर्माण कार्य और दूसरा चांडिल गोलचक्कर से पितकी रेलवे फाटक तक पुरानी सड़क मरम्मत कार्य के लिए आवेदन दिया. मंत्री नितिन गडकरी जी ने गोलचक्कर से पितकी तक सड़क मरम्मती के लिए त्वरित आदेश पारित किया.
सांसद संजय सेठ ने माननीय मंत्री जी को ईचागढ़ विधान सभा स्थित देवलटाड जैन मंदिर तकNH 33से सीधी सड़क के लिए2.1करोड़ आबंटित करने के लिए धन्यवाद भी दिया.
}