मंत्री इरफान अंसारी का बाबूलाल पर तीखा हमला : कहा- "बाबूलाल जी केवल आलोचना के विशेषज्ञ हैं, समाधान की न नीयत है न क्षमता"
Edited By:
|
Updated :29 Jul, 2025, 08:12 PM(IST)
रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के बयानों पर कड़ा जवाब देते हुए कहा है कि "झूठी बयानबाज़ी और खोखली राजनीति से झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था का मज़ाक न उड़ाएं." डॉ. अंसारी ने कहा कि बाबूलाल जी के पास ना कोई ठोस तथ्य है,ना समाधान की नीयत.
डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि बाबूलाल मरांडी जब मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की ओर देखने की भी ज़हमत नहीं उठाई. उनके कार्यकाल में झारखंड के अस्पताल सिर्फ नाम के रह गए थे. आज जब सरकार दिन-रात मेहनत कर बदलाव ला रही है, तो इनको तकलीफ हो रही है.
रांची से राहुल कुमार की रिपोर्ट ---