मंत्री हफीजुल हसन ने विकास योजनाओं का दिया तोहफा : सारठ में 77.35 लाख रुपये की लागत से दो योजनाओं का किया शिलान्यास

Edited By:  |
mantri hafijul hasan ne vikas yojnaon ka diya tohfa

देवघर : पर्यटन एवं खेल मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने सारठ प्रखंड में 77 लाख 35 हजार 5 सौ रुपए की लागत से 2 योजनाओं का शिलान्यास किया. इससे पूर्व सारठ पहुंचने पर मंत्री हफीजुल हसन अंसारी का झामुमो नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.



मंत्री हफीजुल अंसारी ने सारठ स्थित बाभनगामा बाबा दुबे मंदिर में 34 लाख 70 हजार 696 रूपए की लागत से सौंदर्यीकरण एवं सारठ मुश्लिम टोला स्थित मखदुम बाबा मजार में 42 लाख 64 हजार 633 रुपए की लागत से सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया. सारठ पहुंचने पर मंत्री हफीजुल हसन का झमुमो नेता परिमल सिंह उर्फ भूपेन सिंह ने सैंकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ सिमरामोड में भव्य स्वागत किया. इस मौके पर पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, झारखंड आंदोलनकारी के चिह्नितीकरण सदस्य नरसिंह मुर्मू मौजूद रहे.