BIG BREAKING : मनन कुमार मिश्रा होंगे बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार, बीजेपी का मास्टरस्ट्रोक

PATNA : सियासी गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है कि वरिष्ठ अधिवक्ता मनन कुमार मिश्रा बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार होंगे। इस संबंध में बीजेपी मीडिया प्रभारी संजय मयूख ने जानकारी दी है। वे मीसा भारती की सीट से राज्यसभा जाएंगे।
मनन कुमार मिश्रा के नाम पर लगी मुहर
आपको बता दें कि मनन कुमार मिश्रा गोपालगंज के रहने वाले हैं और उन्होंने पटना यूनिवर्सिटी से ही एलएलबी की पढ़ाई की है और वे वरिष्ठ अधिवक्ता हैं। इसके साथ ही वे बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन भी हैं। उन्होंने साल 1982 में वकालत की शुरुआत की थी। वे पटना यूनिवर्सिटी से LLB की पढ़ाई में टॉपर रहे हैं, गोल्ड मेडलिस्ट रहे हैं। वे छात्रों से जुड़े मुद्दों पर पटना हाईकोर्ट में केस भी लड़ चुके हैं। इस संबंध में मीडिया प्रभारी संजय मयूख ने पार्टी के इस फैसले का स्वागत किया है। उन्हें ब्राह्मण चेहरे के तौर पर देखा जा रहा है। वे पुराने कांग्रेसी भी हैं और BSP के टिकट पर वाल्मिकीनगर लोकसभा सीट से ताल ठोक चुके हैं।
गौरतलब है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती और बीजेपी के विवेक ठाकुर के लोकसभा जाने के बाद बिहार में राज्यसभा की दो सीटें रिक्त हुई हैं। इन दो सीटों में एक पर बीजेपी की तरफ से राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा का नाम फाइनल हुआ है। वे बुधवार को नॉमिनेशन फाइल करेंगे। अब दूसरी सीट पर वरिष्ठ अधिवक्ता मनन कुमार मिश्रा नामांकन करेंगे।
अमित शाह के आवास पर हुई मीटिंग में फैसला
आपको बता दें कि मंगलवार को नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर एक अहम मीटिंग हुई, जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े, बिहार बीजेपी के संगठन मंत्री भीखू भाई दलसानिया भी शामिल हुए थे।