Bihar Crime : अवैध देसी कट्टा के साथ रील बनाना तीन युवकों को पड़ा भारी, वीडियो वायरल होते ही कार्रवाई, दो युवक गिरफ्तार
जहानाबाद:-बनाना तीन युवकों को भारी पड़ गया. अवैध देसी कट्टा के साथ फिल्मी डायलॉग बोलते हुए बनाई गई रील वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक युवक फरार है। मामला शकुराबाद थाना क्षेत्र के पंडितपुर गांव का है। दरअसल कुछ दिन पूर्व तीन युवक एक कमरे में बंद होकर कट्टा लहराते हुए'ऐश कर ले मुसाफिर ये जिंदगी फिर न मिलेगी, जिंदगी अगर मिल भी गयी तो ये जवानी न मिलेगी।' डायलॉग पर रील बना रहे थे।

उसके बाद वीडियो वायरल होने और पुलिस के संज्ञान में आते ही पुलिस ने कार्रवाई तेज करते हुए दो युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक युवक अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पकड़े गए युवकों से पुलिस सघन पूछताछ कर रही है. इधर इस संबंध में शकुराबाद थानाध्यक्ष आनंद कुमार ने ऑफ कैमरा बताया कि चुनाव के बाद विधि-व्यवस्था की समीक्षा के दौरान यह वीडियो सामने आया, जिसमें तीन युवक कट्टा लहराते हुए दिखाई दे रहा था ।

जांच के क्रम में वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान पंडितपुर गांव के रहने वाले तेजू कुमार, कौशल कुमार यादव और एक अन्य युवक के रूप में हुई. पुलिस ने तत्काल छापेमारी कर मुख्य दो आरोपी तेजू कुमार और कौशल कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया. वही, वीडियो पोस्ट करने वाले युवक को भी हिरासत में ले लिया गया है। हालांकि, एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन एक गंभीर अपराध है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
जहानाबादसेचन्दन मिश्रा